Wednesday, March 28, 2012

Mohd Yaseen


 जी..भरकर की मनोरंजनमस्ती ...
















सन्नी लियोन जल्द शुरू करेंगी जिस्म-2 की शूटिंग


जी हां फिर से इंडो कनाडियन पोर्न स्टार सन्नी लियोन भारत में प्रवेश कर चुकी हैं। सन्नी जल्द ही अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। लेकिन पोर्न स्टार सन्नी लियोन का मोह पोर्न से जरा भी कम नहीं हुआ है। उनकी ट्वीट से साफ़ है कि वह बॉलीवुड में भले ही अपना करियर बनाने जा रही हैं मगर पोर्न से वह दूर जाने का कोई इरादा नहीं रखती। तभी तो बिग बॉस में अपने इस पेशे पर गर्व करने वाली सन्नी ने अपनी पोर्न साईट पर उत्तेजक सामग्री अपलोड करने से एक भी नहीं चूक रही हैं।

Wednesday, February 1, 2012

टी-20 में भी कंगारूओं ने मारी बाज़ी


सिडनी:- आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-4 से सूपड़ा साफ कराने वाली टीम इंडिया को इस दौरे में अपनी पहली जीत की तलाश पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में भी पूरी नहीं हुई। विकेटकीपर व बल्लेबाज मैथ्यू वाडे (72) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज फिर बेबस नजर आए और 31 रनों से मैच गंवा बैठे। ओलंपिक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वाडे की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए। 43 गेंदों में पांच चौके के अलावा तीन छक्के भी जड़े। वाडे के अलावा डेविड हसी (42) और डेविड वार्नर (25) ने भी उपयोगी योगदान दिया। वाडे ने अपनी आतिशी पारी में जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कप्तान धौनी 48 रन (43 गेंद, 1 चौका व 3 छक्का) बनाकर नाबाद रहे। 40 साल के ब्रॉड हॉग ने चार ओवर में 21 रन दिए और एक विकेट झटका। जबकि डेविड हसी और डेनियल क्रिस्टियन ने दो-दो विकेट झटके।

दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैच खेले जाने हैं। आस्ट्रेलिया में भारत की शुरुआत अभी तक बेहद खराब रही है। अनुभवी बल्लेबाजों की असफलता के कारण भारत को चारों टेस्ट मैच हारने पड़े। भारत की यह आस्ट्रेलिया में लगातार पांचवीं हार है। कंगारू टीम के कप्तान जार्ज बैली का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी था। बैली पहले ऐसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया। विशाल लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया के खाते में पहले दो रन वाइड के रूप में मिले लेकिन ब्रेट ली के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद वीरेंद्र सहवाग स्लिप में खडे़ डेविड हसी को कैच थमा बैठे। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालते हुए छठवें ओवर तक स्कोर 47 रन तक ले गए। हसी की गेंद को कवर से ऊपर निकालने के प्रयास में गंभीर मिशेल मार्श को कैच थमा बैठे। गंभीर ने 14 गेंदों में 20 रन (3 चौका) बनाए। अगले ओवर में कोहली भी ब्राड हॉग के ओवर में खराब शाट खेलकर सीमा रेखा के पास लपके गए। 

नए बल्लेबाज रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके और हसी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 10 गेंदों में तीन विकेट गंवा देने से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। भारत को रैना और कप्तान धौनी की जोड़ी से उम्मीद थी लेकिन क्रिस्टियन ने रैना को बोल्ड कर मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत की आधी टीम महज 72 रन पर आउट हो चुकी थी। रविंद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रिस्टियन की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि शुरू में धीमी बल्लेबाजी करने वाले धौनी ने बाद में कुछ बड़े शाट्स लगाए लेकिन टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा पाने में असफल रहे। हालांकि धौनी और आर अश्विन (नाबाद 15) ने सातवें विकेट के लिए अविजित 59 रनों की साझेदारी की। इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर और वाडे पहले दो ओवर में महज सात रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद वार्नर ने अश्विन के दूसरे ओवर में दो छक्का व एक चौका समेत 19 रन ठोककर अपने आतिशी तेवर दिखाना शुरू किया। हालांकि वह अपनी पारी ज्यादा देर तक कायम नहीं रख सके और अगले ओवर में विनय कुमार की गेंद पर हवाई शाट मारने के प्रयास में एक्स्ट्रा कवर में खड़े सुरेश रैना को कैच थमा बैठे। वार्नर ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बाद वाडे ने ट्रेविस बिर्ट के साथ आस्ट्रेलियाई पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और स्कोर 79 रन तक ले गए। चार ओवर में 34 रन देने वाले अश्विन ने अपने अंतिम गेंद पर बिर्ट को कैच आउट कराकर पहली सफलता हासिल की। 

बिर्ट ने 21 गेंदों में एक चौका व एक छक्का के साथ 17 रन बनाए। अपना तीसरा टी-20 मैच खेलने वाले वाडे ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर बोर्ड तेजी से चलायमान रखा। शुरू में संयम से खेलने वाले वाडे ने बाद में आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी और 34 गेंद में ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पचासा पूरा किया। डेविड हसी ने छक्का लगाकर वाडे के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जैसे ही पूरी की बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। बारिश से 20 मिनट तक खेल रुकने के बाद खेल जब फिर शुरू हुआ तो वाडे जल्द ही रैना की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड हसी 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान बैली 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से विनय, अश्विन, राहुल शर्मा और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिए।

Thursday, November 17, 2011

बेबी ऐश


बिग बी के घर में एक नए मेहमान ने दस्तक दी है जो देखने में बड़ी सुंदर और मासूम है सोचिए सोचिए कौन है वो जी हां सही पहचाना वो अमिताभ बच्चन की पोती ऐश और अभिषेक की प्यारी सी पुत्री ही है। ऐश्वर्या बच्चन ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया। बिग बी के घर खुशी का माहौल है। बिग बी को दादा बनने पर लगातार बधाईंयां मिल रही हैं। ऐश-अभिषेक की जोड़ी अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश हैं।

Monday, November 14, 2011

तीन भारतीय बच्चों को गोद लेंगी गागा


पॉप स्टार लेडी गागा जिसके लाखों दिवानें हैं जिसकी हर अदा पर लोग फिदा है गागा तीन भारतीय बच्चों को गोद लेने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार 25 वर्षीया लेडी गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के नक्शे-कदम पर चलते हुए दुनिया के विभिन्न देशों के बच्चों को गोद लेना चाहती हैं। गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि जब वह छोटी बच्ची थीं, तभी से दूसरे बच्चों को गोद लेना चाहती थीं। गागा को लगता रहा है कि उन्हें इस धरती पर ईश्वर ने किन्हीं खास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भेजा है। जब से उन्होंने शोहरत हासिल की है, तब से उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ कि उन्हें ईश्वर की इस सृष्टि को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि भारत दौरे पर गागा ने अपने संगठन बॉर्न दिस वे फाउंडेशन की नींव भी रखी और वह दो अनाथालयों में गईं। गागा की योजना दुनिया के अन्य देशों के बच्चों को गोद लेने से पहले तीन भारतीय बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी लेने की है।

Friday, November 11, 2011

11/11/11 का क्रेज़


11.11.11 की तारीख का लोगों में बड़ा क्रेज़ है। सौ सालों में पहली बार इस तरह की तारीख देखने को मिली है। इसका लुत्फ लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए कुछ वेबसाइट ने भी अनूठा तरीका खोज निकाला है। जहां वेबसाइटों पर इसको लेकर खबरे सुर्खियों पर हैं वहीं नेटवर्किंग से लगाव रखने वाले इस दिन को लेकर अपने मन की सारी बातें ब्लाग और सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से दुनिया को बताने पर तुले हैं। दुनियाभर में इस दिन को लेकर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। शादी हो या फिर बच्चे का जन्म सभी के लिए यह तारीख बेहद खास मानी जा रही है। जहां अस्पतालों में इस दिन पैदा होने वाले नवजात बच्चों के लिए खास इंतजाम हैं वहीं कई गर्भवती महिलाओं ने इस दिन को लेकर पहले ही अस्पतालों में बुकिंग भी करवा रखी है।

यदि इस दिन पैदा होने वाले बच्चे का समय भी 11.11.11 होगा तो उसके परिजनों के लिए यह खुशी बयान न कर पाने वाली होगी। आखिर हो भी क्यों नहीं सौ वर्षाे में पहली बार यह तिथि आई है। लिहाजा हर कोई अपने तरीके से इसको हाथों हाथ हाथ लेना चाहता है। सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ ब्लागर्स भी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं और अपने को बयान करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। अफवाह तो कुछ ऐसी भी थी कि बालीवुड के शहंशाह के घर में बच्चे की किलकारी भी इसी तारीख में सुनाई देगी और इसके लिए अभिषेक ने सिजेरियन की बात को स्वीकार कर लिया है। लेकिन बाद में इसका खंडन खुद अभिषेक ने कर दिया।

वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करने वाले प्रेमी युगल भी इस तिथि को लेकर खासे उत्साहित हैं। भारतीय ज्योतिष की माने तो यह तिथि शिक्षा, स्वास्थ्य और धन के लिए बेहतर मानी जा रही है। ज्योतिष शास्त्री इस तिथि से बनने वाले अंकों के योग को काफी शुभ मान रहे हैं। कहने का अर्थ सिर्फ इतना भर है कि इस तिथि को लेकर हर कोई कितना उत्साहित है। इस तारीख को लेकर सभी के अपने मत हैं। किसी का कहना है कि यह तारीख बेहद शुभ है तो कोई कहता है कि यह दुनिया की तबाही की तारीख है। यह इस वर्ष को चौथा और अंतिम दुर्लभ अंकिय संयोग है जिससे दुनिया शुक्रवार को रुबरु होगी। यह शताब्दी का सत्रहवां ऐसा दुर्लभ अंकिय संयोग भी होगा। 

ऐसा संयोग पूरी एक शताब्दी के बाद देखने को मिलता है। इसीलिए इसको शताब्दी युति का नाम दिया गया है। यह वर्ष ग्रहणों के हिसाब से अनूठा रहा है। इस वर्ष होने वाले छह में से तीन ग्रहण भारत में देखे गए थे। 11.11.11 को अहमियत देने की एक वजह है, जिसे एपोफेनिया कहा जाता है। यह आंकड़ों में एक पैटर्न ढूंढने की ख्वाहिश होती है। एपोफेनिया सट्टेबाजों में खास तौर से देखा जाता है। एपोफेनिया अपने चरम पर हो तो वह मानसिक रोग की शक्ल ले सकता है। लेकिन हद में हो तो यह फायदा भी पहुंचाता है। नंबर में पैटर्न ढूंढकर ही हम बड़े-बड़े फोन नंबर याद रख पाते हैं।