Thursday, November 17, 2011

बेबी ऐश


बिग बी के घर में एक नए मेहमान ने दस्तक दी है जो देखने में बड़ी सुंदर और मासूम है सोचिए सोचिए कौन है वो जी हां सही पहचाना वो अमिताभ बच्चन की पोती ऐश और अभिषेक की प्यारी सी पुत्री ही है। ऐश्वर्या बच्चन ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया। बिग बी के घर खुशी का माहौल है। बिग बी को दादा बनने पर लगातार बधाईंयां मिल रही हैं। ऐश-अभिषेक की जोड़ी अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश हैं।

No comments:

Post a Comment