(लंदन) जी हां सुपरमॉडल केट मॉस को मछलियों से डर लगता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपना स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ दिया।
आजकल केट फ्रांस में अपने पति जैमी हिंस के साथ छुट्टियां बिताने में मशगूल हैं। उनके साथ उनके मित्र भी वहां मौजूद हैं। केट स्कूबा डाइविंग का औपचारिक प्रशिक्षण लेने के लिए बहुत उत्साहित थीं लेकिन मछलियों से डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक केट के एक मित्र ने बताया कि वह प्रशिक्षण की कुछ कक्षाओं में शामिल हुई थीं लेकिन बाद में उन्होंने मछलियों के डर से उसे बीच में ही छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment