Wednesday, July 27, 2011

15 अगस्त को तेज कर देगा आपकी धड़कनें ‘केबीसी’


जी हां, फिर से दिलो पर राज करने आ रहा है ‘कौन बनेगा करोड़पति’। इस शो में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने सवालों के माध्यम से आमजन को करोड़पति बनाने में जुट जाएंगे। केबीसी 15 अगस्त को आपके घरों में दस्तक देने को तैयार है। टेलीविजन इतिहास में इस कार्यक्रम को सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों की सूची में रखा गया है। जल्द ही आपको करोड़पति बनाने का यह अभियान शुरू होने वाला है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि गेम शो केबीसी एक बार फिर शुरू होने वाला है। केबीसी का पांचवां चरण 15 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने लिखा है कि परिवार के साथ इन दिनों इस बारे में विचार-विमर्श चल रहा है कि कैसे इस गेम को और रोचक बनाया जाए। इस दौरान गेम से जुड़ी पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं। पुराने फुटेज देख रहे हैं, अलग-अलग एपिसोडस की भावनाएं सामने आ रही हैं।

No comments:

Post a Comment