‘बिग बॉस-4’ में अपनी अदाओं के जलवो से दर्शकों को लुभाने वाली पाक एक्ट्रेस वीना मलिक रियलटी शो के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में जगह बनाना चाहती हैं। लेकिन इस मामले में वीना कुछ और ही सोच रखती हैं। उनका कहना है कि वह महिला केंद्रित फिल्मों में सशक्त रोल करने की इक्छुक है।
वीना किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके सामने उनका किरदार बिल्कुल फीका नजर आ सकता है। इस वजह से वीना ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर ‘दाल में कुछ काला है’ जैसी फिल्म को चुना है जिसमें कोई भी स्टार नहीं है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें शाहरूख या सलमान खान की जरूरत नहीं है।
वीना को अपने पर इतना भरोसा तो है कि उनके किरदार से फिल्म सफल हो जाए। वीना ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसी स्क्रिप्ट का चयन नहीं करेंगी जिसमें उन्हें दमदार किरदार न देकर मेल किरदार को ज्यादा दमदार दिखाया हो।
No comments:
Post a Comment