Saturday, July 30, 2011

निकी मिनाज पर लगा सेक्सी डांस करने पर जुर्माना


पॉप डांसर निकी मिनाज ने अपने शोज में लोगों के सामने इतना भद्दा और सेक्सी डांस किया कि उन पर पुलिस को फाइन करना पड़ा। निकी एक प्रोग्राम में अपना जौहर दिखाने आई तो थी, पर लेने के देने पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, वीक एंड पर जमैका के लोगों ने कैथरिन हॉल कॉम्पलेक्स में एक प्रोग्राम रखा था। 

इस में निकी को अपना जलवा बिखेरना था। यहां डांस के नाम पर फुहरता पेश करने पर पुलिस ने उन पर जुर्माना ठोक दिया। 

अब उनको 1000 यूएस डॉलर बतौर जुर्माना भरना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment