बड़ी- बड़ी हास्य फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बार अपनी एक्शन फिल्म ‘सिंहम’ के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का नया फंडा अपनाया है।
खूंखार शिकारी |
उनकी फिल्म ‘सिंहम’ का नाम तमिल में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। लेकिन रोहित का कहना है कि उनकी यह फिल्म तमिल फिल्म से पूरी तरह अलग है। उन्होंने मूल फिल्म की पटकथा में 70 प्रतिशत बदलाव करते हुए यह फिल्म बनाई है। रोहित ने कहा कि गोलमाल फिल्म की शूटिंग करते हुए तमिल फिल्म सिंहम देखी और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई। इसके बाद उन्होंने सिंहम का हिन्दी रीमेक बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में रोहित के प्रिय अभिनेता और मित्र अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।
No comments:
Post a Comment