Monday, July 25, 2011

मां बनने वाली है लारा


बालीवुड की मशहूर अदाकारा लारा दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इससे पहले ऐसी खुशखबरी ऐश्वर्या राय ने भी दी थी। सूत्रों के मुताबिक लारा प्रेग्नेंट हैं।

लेकिन लारा नहीं चाहतीं कि यह खबर तीसरे महीने से पहले लोग जानें। यही वजह है कि वह इस खबर को न तो स्वीकार कर रहीं हैं और न ही इनकार कर रहीं हैं।

इससे पहले लारा और भूपति की शादी टूटने की अफवाहों ने दोनों को परेशान कर रखा था, जिसे लारा दत्ता ने नकार दिया था। लेकिन इस खुशखबरी ने शादी टूटने की अफवाहों पर रोक लगा दी है।

No comments:

Post a Comment