Saturday, July 30, 2011

निकी मिनाज पर लगा सेक्सी डांस करने पर जुर्माना


पॉप डांसर निकी मिनाज ने अपने शोज में लोगों के सामने इतना भद्दा और सेक्सी डांस किया कि उन पर पुलिस को फाइन करना पड़ा। निकी एक प्रोग्राम में अपना जौहर दिखाने आई तो थी, पर लेने के देने पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, वीक एंड पर जमैका के लोगों ने कैथरिन हॉल कॉम्पलेक्स में एक प्रोग्राम रखा था। 

इस में निकी को अपना जलवा बिखेरना था। यहां डांस के नाम पर फुहरता पेश करने पर पुलिस ने उन पर जुर्माना ठोक दिया। 

अब उनको 1000 यूएस डॉलर बतौर जुर्माना भरना पड़ेगा।

Thursday, July 28, 2011

‘दाल में कुछ काला है’ में दिखेंगी वीना की अदाऐं


‘बिग बॉस-4’ में अपनी अदाओं के जलवो से दर्शकों को लुभाने वाली पाक एक्ट्रेस वीना मलिक रियलटी शो के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में जगह बनाना चाहती हैं। लेकिन इस मामले में वीना कुछ और ही सोच रखती हैं। उनका कहना है कि वह महिला केंद्रित फिल्मों में सशक्त रोल करने की इक्छुक है।

वीना किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके सामने उनका किरदार बिल्कुल फीका नजर आ सकता है। इस वजह से वीना ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर ‘दाल में कुछ काला है’ जैसी फिल्म को चुना है जिसमें कोई भी स्टार नहीं है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें शाहरूख या सलमान खान की जरूरत नहीं है।

वीना को अपने पर इतना भरोसा तो है कि उनके किरदार से फिल्म सफल हो जाए। वीना ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसी स्क्रिप्ट का चयन नहीं करेंगी जिसमें उन्हें दमदार किरदार न देकर मेल किरदार को ज्यादा दमदार दिखाया हो।

Wednesday, July 27, 2011

15 अगस्त को तेज कर देगा आपकी धड़कनें ‘केबीसी’


जी हां, फिर से दिलो पर राज करने आ रहा है ‘कौन बनेगा करोड़पति’। इस शो में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने सवालों के माध्यम से आमजन को करोड़पति बनाने में जुट जाएंगे। केबीसी 15 अगस्त को आपके घरों में दस्तक देने को तैयार है। टेलीविजन इतिहास में इस कार्यक्रम को सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों की सूची में रखा गया है। जल्द ही आपको करोड़पति बनाने का यह अभियान शुरू होने वाला है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि गेम शो केबीसी एक बार फिर शुरू होने वाला है। केबीसी का पांचवां चरण 15 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने लिखा है कि परिवार के साथ इन दिनों इस बारे में विचार-विमर्श चल रहा है कि कैसे इस गेम को और रोचक बनाया जाए। इस दौरान गेम से जुड़ी पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं। पुराने फुटेज देख रहे हैं, अलग-अलग एपिसोडस की भावनाएं सामने आ रही हैं।

Monday, July 25, 2011


वो उजली किरन कहां देखूं,
वो बहता रंग कहां देखूं,
जब से किया चेहरे पर पर्दा,
वो चमकता चांद कहां देखूं,
मिलती नहीं यूं ही कोई ख्वाबों की परी,
जमीं देखी आसमां देखा,
अब बताओ कहां देखूं,
वो बीता हुआ पल कहां देखूं,
वो हस्ता हुआ कल कहां देखूं,
गुज़रे जिंदगी जिसके साये में,
वो ज़ुल्फों की छांव कहां देखूं,
वो फूल कहां देखूं,
वो खुशबू कहां देखूं,
जो निकले तेरी अंगड़ाई से,
वो सुबह कहां देखूं,
वो चलती फिजा कहां देखूं,
वो ठंडी हवा कहां देखूं,
जहां मिल सके आराम,
तेरे आंचल की शाम कहां देखूं,
तुझसा हसीं कहां देखूं,
तुझसा हसीं कहां देखूं...
मौ.यासीन

मां बनने वाली है लारा


बालीवुड की मशहूर अदाकारा लारा दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इससे पहले ऐसी खुशखबरी ऐश्वर्या राय ने भी दी थी। सूत्रों के मुताबिक लारा प्रेग्नेंट हैं।

लेकिन लारा नहीं चाहतीं कि यह खबर तीसरे महीने से पहले लोग जानें। यही वजह है कि वह इस खबर को न तो स्वीकार कर रहीं हैं और न ही इनकार कर रहीं हैं।

इससे पहले लारा और भूपति की शादी टूटने की अफवाहों ने दोनों को परेशान कर रखा था, जिसे लारा दत्ता ने नकार दिया था। लेकिन इस खुशखबरी ने शादी टूटने की अफवाहों पर रोक लगा दी है।

Friday, July 22, 2011

जंक फूड से बढ़ सकता है फैट


यूं तो मोटापा के विभिन्न कारणों में जंक फूड को पहला नंबर प्राप्त है लेकिन हाल ही में की गई एक स्टडी में रिसर्च कर्ताओं ने पता लगाया है कि दरअसल जंक फूड वजन को कंट्रोल करने वाली हमारी ब्रेन सेल्स को मार डालता है। इसके बाद पता नहीं चलता कि आपने कितना खाया है। 

ऐसे में हम ज्यादा खाने लगते हैं और फिर हमारा वजन तेजी से बढ़ने लगता है। लीड रिसर्चर डॉ. जोसा थेलर ने बताया कि जंक फूड खाने से दिमाग में मौजूद उन सेल्स को नुकसान पहुंचता है, जो वजन को कंट्रोल करती हैं। 

साइंटिस्ट अब यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि नॉर्मल मोटापे में भी ऐसा ही कुछ होता है क्या ?

Thursday, July 21, 2011

रोहित शेट्टी का नया फंडा ‘सिंहम’

बड़ी- बड़ी हास्य फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बार अपनी एक्शन फिल्म ‘सिंहम’ के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का नया फंडा अपनाया है।


खूंखार शिकारी

उनकी फिल्म ‘सिंहम’ का नाम तमिल में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। लेकिन रोहित का कहना है कि उनकी यह फिल्म तमिल फिल्म से पूरी तरह अलग है। उन्होंने मूल फिल्म की पटकथा में 70 प्रतिशत बदलाव करते हुए यह फिल्म बनाई है। रोहित ने कहा कि गोलमाल फिल्म की शूटिंग करते हुए तमिल फिल्म सिंहम देखी और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई। इसके बाद उन्होंने सिंहम का हिन्दी रीमेक बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में रोहित के प्रिय अभिनेता और मित्र अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

नासा ने की चौथे चांद की खोज

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि खगोलविदों ने बर्फीले बौने ग्रह प्लूटो का चक्कर लगाते एक चौथे चांद की खोज की है।

इस छोटे से नए उपग्रह को अस्थायी तौर पर पी4 नाम दिया गया है। हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप से प्लूटो के चारों ओर बने छल्लों की खोज की जा रही थी और इसी दौरान इस नए उपग्रह के सम्बंध में पता चला। पी4 को सबसे पहले हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 से 28 जून को ली गई एक तस्वीर में देखा गया था। इसके बाद तीन जुलाई और 18 जुलाई को हबल से ली गई अन्य तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई।

यह प्लूटो का चक्कर लगाने वाला अब तक का सबसे छोटा चंद्रमा है। इसका अनुमानित व्यास 13 से 34 किलोमीटर तक है। दूसरी ओर प्लूटो के सबसे बड़े चांद, कैरान का व्यास 1,043 किलोमीटर है। अन्य दो चांदों, निक्स व हाइड्रा का व्यास क्रमशः 32 किलोमीटर व 113 किलोमीटर है।

इस कार्यक्रम से जुड़े कैलीफोर्निया के एसईटीआई संस्थान के मार्क शोवाल्टर का कहना है कि मुझे यह बहुत असाधारण लगा कि हबल के कैमरों से हम इतने सूक्ष्म उपग्रह को तीन अरब मील (या पांच अरब किलोमीटर) से भी लंबी दूरी पर इतनी स्पष्टता के साथ देख सके।

पी4, निक्स व हाइड्रा की कक्षाओं के बीच स्थित है। निक्स व हाइड्रा को 2005 में हबल के जरिए ही खोजा गया था। अमेरिकी नौसेना वेधशाला ने 1978 में कैरान को खोजा था। साल 1990 में हबल के इस्तेमाल से यह स्पष्ट हुआ कि यह प्लूटो से अलग उपग्रह है।

Wednesday, July 20, 2011

मेडिटेशन और योगा दिलो-दिमाग को रखता है तरोताजा

स्ट्रेस कह वजह से हम अपने जीवन में बहुत सी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसका नुकसान हमें जिंदगीभर उठाना पड़ता है। हॉलिवुड एक्टे्स जेनिफर एनेसिटन ने हाल ही में उजागर किया कि मेडिटेशन और योगा उनके दिलो-दिमाग को काफी खुश रखते हैं। इससे आपका स्ट्रेस लेवल भी कम होता है।

अगर आप डेली रूटीन में मेडिटेशन को शामिल कर लें, तो इसके कई फायदे होंगे। जेनिफर आगे कहती हैं कि जब मेरा ब्रेकअप हुआ था उन दिनों भी मैं मेडीटेशन के कारण खुश रहती थी और काफी उर्जावान महसूस करती थी।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि वहीं, रोजाना कुछ मिनट तक मेडिटेशन करने से आपका दिमाग भी काफी कूल रहता है। इससे ना सिर्फ आपकी एंग्जाइटी का लेवल कम होता है, बल्कि जीवन में गलतियां होने की संभावना भी कम होती है। आपको एक नई एनर्जी मिलती है।

Saturday, July 16, 2011

इबादत, तिलावत और सखावत की रात

मुस्लिम कैलेण्डर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख (रविवार, 17 जुलाई) को शब-ए-बरात का त्योहार मनाया जा रहा है । इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) के इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाएगी। रविवार की रात मनाए जाने वाले शब-ए-बरात के त्योहार पर कब्रिस्तानों में भीड़ का आलम रहेगा। 

मान्यता है कि पूरे साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है। इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है। नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है। मालवा-निमाड़ में इस त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट मिष्ठानों पर दिलाई जाने वाली फातेहा के साथ मनाया जाता है। 

मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए- बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जाएगा। रात्रि में मुस्लिम इलाकों में शब-ए-बरात की भरपूर रौनक होगी। शब-ए-बरात की रात शहर में कई स्थानों पर जलसों का आयोजन किया जाएगा। 

इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है। साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मग़फिरत (मोक्ष) की दुआएं करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है।