Thursday, November 17, 2011

बेबी ऐश


बिग बी के घर में एक नए मेहमान ने दस्तक दी है जो देखने में बड़ी सुंदर और मासूम है सोचिए सोचिए कौन है वो जी हां सही पहचाना वो अमिताभ बच्चन की पोती ऐश और अभिषेक की प्यारी सी पुत्री ही है। ऐश्वर्या बच्चन ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया। बिग बी के घर खुशी का माहौल है। बिग बी को दादा बनने पर लगातार बधाईंयां मिल रही हैं। ऐश-अभिषेक की जोड़ी अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश हैं।

Monday, November 14, 2011

तीन भारतीय बच्चों को गोद लेंगी गागा


पॉप स्टार लेडी गागा जिसके लाखों दिवानें हैं जिसकी हर अदा पर लोग फिदा है गागा तीन भारतीय बच्चों को गोद लेने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार 25 वर्षीया लेडी गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के नक्शे-कदम पर चलते हुए दुनिया के विभिन्न देशों के बच्चों को गोद लेना चाहती हैं। गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि जब वह छोटी बच्ची थीं, तभी से दूसरे बच्चों को गोद लेना चाहती थीं। गागा को लगता रहा है कि उन्हें इस धरती पर ईश्वर ने किन्हीं खास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भेजा है। जब से उन्होंने शोहरत हासिल की है, तब से उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ कि उन्हें ईश्वर की इस सृष्टि को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि भारत दौरे पर गागा ने अपने संगठन बॉर्न दिस वे फाउंडेशन की नींव भी रखी और वह दो अनाथालयों में गईं। गागा की योजना दुनिया के अन्य देशों के बच्चों को गोद लेने से पहले तीन भारतीय बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी लेने की है।

Friday, November 11, 2011

11/11/11 का क्रेज़


11.11.11 की तारीख का लोगों में बड़ा क्रेज़ है। सौ सालों में पहली बार इस तरह की तारीख देखने को मिली है। इसका लुत्फ लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए कुछ वेबसाइट ने भी अनूठा तरीका खोज निकाला है। जहां वेबसाइटों पर इसको लेकर खबरे सुर्खियों पर हैं वहीं नेटवर्किंग से लगाव रखने वाले इस दिन को लेकर अपने मन की सारी बातें ब्लाग और सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से दुनिया को बताने पर तुले हैं। दुनियाभर में इस दिन को लेकर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। शादी हो या फिर बच्चे का जन्म सभी के लिए यह तारीख बेहद खास मानी जा रही है। जहां अस्पतालों में इस दिन पैदा होने वाले नवजात बच्चों के लिए खास इंतजाम हैं वहीं कई गर्भवती महिलाओं ने इस दिन को लेकर पहले ही अस्पतालों में बुकिंग भी करवा रखी है।

यदि इस दिन पैदा होने वाले बच्चे का समय भी 11.11.11 होगा तो उसके परिजनों के लिए यह खुशी बयान न कर पाने वाली होगी। आखिर हो भी क्यों नहीं सौ वर्षाे में पहली बार यह तिथि आई है। लिहाजा हर कोई अपने तरीके से इसको हाथों हाथ हाथ लेना चाहता है। सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ ब्लागर्स भी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं और अपने को बयान करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। अफवाह तो कुछ ऐसी भी थी कि बालीवुड के शहंशाह के घर में बच्चे की किलकारी भी इसी तारीख में सुनाई देगी और इसके लिए अभिषेक ने सिजेरियन की बात को स्वीकार कर लिया है। लेकिन बाद में इसका खंडन खुद अभिषेक ने कर दिया।

वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करने वाले प्रेमी युगल भी इस तिथि को लेकर खासे उत्साहित हैं। भारतीय ज्योतिष की माने तो यह तिथि शिक्षा, स्वास्थ्य और धन के लिए बेहतर मानी जा रही है। ज्योतिष शास्त्री इस तिथि से बनने वाले अंकों के योग को काफी शुभ मान रहे हैं। कहने का अर्थ सिर्फ इतना भर है कि इस तिथि को लेकर हर कोई कितना उत्साहित है। इस तारीख को लेकर सभी के अपने मत हैं। किसी का कहना है कि यह तारीख बेहद शुभ है तो कोई कहता है कि यह दुनिया की तबाही की तारीख है। यह इस वर्ष को चौथा और अंतिम दुर्लभ अंकिय संयोग है जिससे दुनिया शुक्रवार को रुबरु होगी। यह शताब्दी का सत्रहवां ऐसा दुर्लभ अंकिय संयोग भी होगा। 

ऐसा संयोग पूरी एक शताब्दी के बाद देखने को मिलता है। इसीलिए इसको शताब्दी युति का नाम दिया गया है। यह वर्ष ग्रहणों के हिसाब से अनूठा रहा है। इस वर्ष होने वाले छह में से तीन ग्रहण भारत में देखे गए थे। 11.11.11 को अहमियत देने की एक वजह है, जिसे एपोफेनिया कहा जाता है। यह आंकड़ों में एक पैटर्न ढूंढने की ख्वाहिश होती है। एपोफेनिया सट्टेबाजों में खास तौर से देखा जाता है। एपोफेनिया अपने चरम पर हो तो वह मानसिक रोग की शक्ल ले सकता है। लेकिन हद में हो तो यह फायदा भी पहुंचाता है। नंबर में पैटर्न ढूंढकर ही हम बड़े-बड़े फोन नंबर याद रख पाते हैं।

Saturday, November 5, 2011

..और नाच उठीं विद्या



सिल्क स्मिता के किरदार पर बनी फिल्म डर्टी पिक्चर के म्यूजिक रिलीज के मौके पर विद्या बालन खुद को रोक न पाई और झूम उठी। फिल्म के लोकप्रिय गाने ओ ला ला के धुन पर विद्या के पैर थिरक उठे। समारोह में बालन ने फिल्म में अपने सिल्क स्मिता के किरदार की तरह ही कपड़े पहने थे। इस गाने पर नृत्य के साथ विद्या ने म्यूजिक रिलीज के कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। फिल्म में विद्या 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेक्स सिम्बल समझी जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, नसीरूद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में काम कर रहे अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा मैं फिल्म के इतिहास बनाने की कामना करता हूं।

Friday, November 4, 2011

बट, आसिफ और आमिर को मिली कैद की सजा


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी बट, आसिफ और आमिर पर काफी समय से स्पाट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया है उन्हें आज लंदन की अदालत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाक टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट को ढाई साल, पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह माह की कैद की सजा सुनाई हैं। फिक्सर मजहर मजीद को भी दो साल आठ महीने की सजा दी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी क्रिकेटर को भ्रष्टाचार के लिए कैद की सजा सुनाई गई। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों क्रिकेटरों को साउथवर्क क्राउन कोर्ट में कैद की सजा के अलावा जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सुनने के बाद 19 साल के आमिर की आंखों में आंसू आ गए। लगभग तीन हफ्ते चली सुनवाई के बाद कड़ी सजा सुनाते हुए न्यायमूर्ति जेरेमी कुक ने सजा पाने वाले चारों लोगों से कहा कि रिआयत की अपील के बावजूद ये अपराध इतने गंभीर हैं कि जेल की सजा ही उपयुक्त होगी। अपने साथियों को भ्रष्ट करने वाले बट को इस पूरे घोटाले का सूत्रधार बताया गया।

Thursday, November 3, 2011

जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगी ब्रिटनी


मशहूर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर फिल्मों में अभिनय करने की योजना बना रही हैं। ब्रिटनी ने एक दशक पहले एक फिल्म ‘क्रासरोड्स’ में काम किया था और एक बार फिर ब्रिटनी अपनी एक्टिंग के जरिये अपने शुभचिंतको के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं। उम्मीद है कि ब्रिटनी की एक्टिंग उनके फैन्स को पसंद आएगी। 

वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक ब्रिटनी ने कहा कि निश्चित तौर पर अगले साल मैं एक अलग रास्ता अख्तियार करने जा रही हूं। अपने आप को मैं एक अलग तरह की महिला के रूप में देखती हूं। 29 वर्षीय ब्रिटनी की आवाज के लाखों दीवाने हैं। उनकी आवाज में गज़ब की खासियत है जो सुनने वालों के लिए बहुत ही आंनदमय होती है।

Wednesday, November 2, 2011

46 साल के हुए शाहरूख



मशहूर रोमांटिक अभिनेता शाहरुख खान ने बुधवार को अपने जीवन के 46वें साल में कदम रखा है और इस खुशी के मौके पर वह अपने जन्मदिन पर कुछ खास करना चाहते हैं क्योंकि दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रा.वन’ दर्शकों और समीक्षकों को बेशक पसंद नहीं आई लेकिन फिर भी फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में दुनियाभर में करीब 170 करोड़ का कारोबार करके नया रिकॉर्ड बनाया है इसलिए शाहरुख न सिर्फ अपने जन्मदिन की खुशी में पार्टी दे रहे हैं बल्कि पार्टी में ‘रा.वन’ की कामयाबी का भी जश्न मना रहे हैं। उन्होंने इस दोहरी खुशी के लिए अपने खास दोस्तों को दावत भी दी है। 


शाहरूख खान ने करियर में अनेकों फिल्में की हैं किसी फिल्म में वो रोमांटिक हीरो के तौर पर देखे गए तो किसी में एक विलन के रूप में दिखाई दिए। उनके कई रोल दिल को छू जाने वाले हैं जैसे आप फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ को ले लें इस फिल्म में शाहरूख ने एक बेटे एक भाई एक पति की शानदार भूमिका निभाई है जो दर्शकों के दिलों में सीधे उतरती है।