Thursday, November 17, 2011

बेबी ऐश


बिग बी के घर में एक नए मेहमान ने दस्तक दी है जो देखने में बड़ी सुंदर और मासूम है सोचिए सोचिए कौन है वो जी हां सही पहचाना वो अमिताभ बच्चन की पोती ऐश और अभिषेक की प्यारी सी पुत्री ही है। ऐश्वर्या बच्चन ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया। बिग बी के घर खुशी का माहौल है। बिग बी को दादा बनने पर लगातार बधाईंयां मिल रही हैं। ऐश-अभिषेक की जोड़ी अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश हैं।

Monday, November 14, 2011

तीन भारतीय बच्चों को गोद लेंगी गागा


पॉप स्टार लेडी गागा जिसके लाखों दिवानें हैं जिसकी हर अदा पर लोग फिदा है गागा तीन भारतीय बच्चों को गोद लेने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार 25 वर्षीया लेडी गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के नक्शे-कदम पर चलते हुए दुनिया के विभिन्न देशों के बच्चों को गोद लेना चाहती हैं। गागा ने अपने दोस्तों से कहा है कि जब वह छोटी बच्ची थीं, तभी से दूसरे बच्चों को गोद लेना चाहती थीं। गागा को लगता रहा है कि उन्हें इस धरती पर ईश्वर ने किन्हीं खास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भेजा है। जब से उन्होंने शोहरत हासिल की है, तब से उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ कि उन्हें ईश्वर की इस सृष्टि को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि भारत दौरे पर गागा ने अपने संगठन बॉर्न दिस वे फाउंडेशन की नींव भी रखी और वह दो अनाथालयों में गईं। गागा की योजना दुनिया के अन्य देशों के बच्चों को गोद लेने से पहले तीन भारतीय बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी लेने की है।

Friday, November 11, 2011

11/11/11 का क्रेज़


11.11.11 की तारीख का लोगों में बड़ा क्रेज़ है। सौ सालों में पहली बार इस तरह की तारीख देखने को मिली है। इसका लुत्फ लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए कुछ वेबसाइट ने भी अनूठा तरीका खोज निकाला है। जहां वेबसाइटों पर इसको लेकर खबरे सुर्खियों पर हैं वहीं नेटवर्किंग से लगाव रखने वाले इस दिन को लेकर अपने मन की सारी बातें ब्लाग और सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से दुनिया को बताने पर तुले हैं। दुनियाभर में इस दिन को लेकर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। शादी हो या फिर बच्चे का जन्म सभी के लिए यह तारीख बेहद खास मानी जा रही है। जहां अस्पतालों में इस दिन पैदा होने वाले नवजात बच्चों के लिए खास इंतजाम हैं वहीं कई गर्भवती महिलाओं ने इस दिन को लेकर पहले ही अस्पतालों में बुकिंग भी करवा रखी है।

यदि इस दिन पैदा होने वाले बच्चे का समय भी 11.11.11 होगा तो उसके परिजनों के लिए यह खुशी बयान न कर पाने वाली होगी। आखिर हो भी क्यों नहीं सौ वर्षाे में पहली बार यह तिथि आई है। लिहाजा हर कोई अपने तरीके से इसको हाथों हाथ हाथ लेना चाहता है। सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ ब्लागर्स भी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं और अपने को बयान करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। अफवाह तो कुछ ऐसी भी थी कि बालीवुड के शहंशाह के घर में बच्चे की किलकारी भी इसी तारीख में सुनाई देगी और इसके लिए अभिषेक ने सिजेरियन की बात को स्वीकार कर लिया है। लेकिन बाद में इसका खंडन खुद अभिषेक ने कर दिया।

वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करने वाले प्रेमी युगल भी इस तिथि को लेकर खासे उत्साहित हैं। भारतीय ज्योतिष की माने तो यह तिथि शिक्षा, स्वास्थ्य और धन के लिए बेहतर मानी जा रही है। ज्योतिष शास्त्री इस तिथि से बनने वाले अंकों के योग को काफी शुभ मान रहे हैं। कहने का अर्थ सिर्फ इतना भर है कि इस तिथि को लेकर हर कोई कितना उत्साहित है। इस तारीख को लेकर सभी के अपने मत हैं। किसी का कहना है कि यह तारीख बेहद शुभ है तो कोई कहता है कि यह दुनिया की तबाही की तारीख है। यह इस वर्ष को चौथा और अंतिम दुर्लभ अंकिय संयोग है जिससे दुनिया शुक्रवार को रुबरु होगी। यह शताब्दी का सत्रहवां ऐसा दुर्लभ अंकिय संयोग भी होगा। 

ऐसा संयोग पूरी एक शताब्दी के बाद देखने को मिलता है। इसीलिए इसको शताब्दी युति का नाम दिया गया है। यह वर्ष ग्रहणों के हिसाब से अनूठा रहा है। इस वर्ष होने वाले छह में से तीन ग्रहण भारत में देखे गए थे। 11.11.11 को अहमियत देने की एक वजह है, जिसे एपोफेनिया कहा जाता है। यह आंकड़ों में एक पैटर्न ढूंढने की ख्वाहिश होती है। एपोफेनिया सट्टेबाजों में खास तौर से देखा जाता है। एपोफेनिया अपने चरम पर हो तो वह मानसिक रोग की शक्ल ले सकता है। लेकिन हद में हो तो यह फायदा भी पहुंचाता है। नंबर में पैटर्न ढूंढकर ही हम बड़े-बड़े फोन नंबर याद रख पाते हैं।

Saturday, November 5, 2011

..और नाच उठीं विद्या



सिल्क स्मिता के किरदार पर बनी फिल्म डर्टी पिक्चर के म्यूजिक रिलीज के मौके पर विद्या बालन खुद को रोक न पाई और झूम उठी। फिल्म के लोकप्रिय गाने ओ ला ला के धुन पर विद्या के पैर थिरक उठे। समारोह में बालन ने फिल्म में अपने सिल्क स्मिता के किरदार की तरह ही कपड़े पहने थे। इस गाने पर नृत्य के साथ विद्या ने म्यूजिक रिलीज के कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। फिल्म में विद्या 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेक्स सिम्बल समझी जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, नसीरूद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में काम कर रहे अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा मैं फिल्म के इतिहास बनाने की कामना करता हूं।

Friday, November 4, 2011

बट, आसिफ और आमिर को मिली कैद की सजा


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी बट, आसिफ और आमिर पर काफी समय से स्पाट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया है उन्हें आज लंदन की अदालत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाक टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट को ढाई साल, पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह माह की कैद की सजा सुनाई हैं। फिक्सर मजहर मजीद को भी दो साल आठ महीने की सजा दी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी क्रिकेटर को भ्रष्टाचार के लिए कैद की सजा सुनाई गई। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों क्रिकेटरों को साउथवर्क क्राउन कोर्ट में कैद की सजा के अलावा जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सुनने के बाद 19 साल के आमिर की आंखों में आंसू आ गए। लगभग तीन हफ्ते चली सुनवाई के बाद कड़ी सजा सुनाते हुए न्यायमूर्ति जेरेमी कुक ने सजा पाने वाले चारों लोगों से कहा कि रिआयत की अपील के बावजूद ये अपराध इतने गंभीर हैं कि जेल की सजा ही उपयुक्त होगी। अपने साथियों को भ्रष्ट करने वाले बट को इस पूरे घोटाले का सूत्रधार बताया गया।

Thursday, November 3, 2011

जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगी ब्रिटनी


मशहूर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर फिल्मों में अभिनय करने की योजना बना रही हैं। ब्रिटनी ने एक दशक पहले एक फिल्म ‘क्रासरोड्स’ में काम किया था और एक बार फिर ब्रिटनी अपनी एक्टिंग के जरिये अपने शुभचिंतको के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं। उम्मीद है कि ब्रिटनी की एक्टिंग उनके फैन्स को पसंद आएगी। 

वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक ब्रिटनी ने कहा कि निश्चित तौर पर अगले साल मैं एक अलग रास्ता अख्तियार करने जा रही हूं। अपने आप को मैं एक अलग तरह की महिला के रूप में देखती हूं। 29 वर्षीय ब्रिटनी की आवाज के लाखों दीवाने हैं। उनकी आवाज में गज़ब की खासियत है जो सुनने वालों के लिए बहुत ही आंनदमय होती है।

Wednesday, November 2, 2011

46 साल के हुए शाहरूख



मशहूर रोमांटिक अभिनेता शाहरुख खान ने बुधवार को अपने जीवन के 46वें साल में कदम रखा है और इस खुशी के मौके पर वह अपने जन्मदिन पर कुछ खास करना चाहते हैं क्योंकि दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रा.वन’ दर्शकों और समीक्षकों को बेशक पसंद नहीं आई लेकिन फिर भी फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में दुनियाभर में करीब 170 करोड़ का कारोबार करके नया रिकॉर्ड बनाया है इसलिए शाहरुख न सिर्फ अपने जन्मदिन की खुशी में पार्टी दे रहे हैं बल्कि पार्टी में ‘रा.वन’ की कामयाबी का भी जश्न मना रहे हैं। उन्होंने इस दोहरी खुशी के लिए अपने खास दोस्तों को दावत भी दी है। 


शाहरूख खान ने करियर में अनेकों फिल्में की हैं किसी फिल्म में वो रोमांटिक हीरो के तौर पर देखे गए तो किसी में एक विलन के रूप में दिखाई दिए। उनके कई रोल दिल को छू जाने वाले हैं जैसे आप फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ को ले लें इस फिल्म में शाहरूख ने एक बेटे एक भाई एक पति की शानदार भूमिका निभाई है जो दर्शकों के दिलों में सीधे उतरती है।

Monday, October 31, 2011

शाहरूख की बेटी को गागा ने दिया उपहार


पॉप सिंगर लेडी गागा का दौरा अभिनेता शाहरुख खान के लिए खास रहा क्योंकि इस पॉप गायिका ने शाहरुख की बेटी को अपना धूप का चश्मा गिफ्ट में दिया। वैसे शाहरुख पहले ही बता चुके हैं कि उनकी 11 वर्षीय बेटी सुहाना गागा का संगीत और उनकी प्रशंसक है। अब उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि लेडी गागा ने मेरी बेटी के लिए मुझे अपना चश्मा दिया। इस चश्में के उपहार से सुहाना तो खुश हैं ही साथ में शाहरूख भी खुश नजर आ रहे हैं। 

अभिनेता शाहरूख खान और पॉप सिंगर गागा की मुलाकात एफ1 रेस के बाद शुरू की गई पार्टी में हुई थी। जहां दोनों ने आपस में ढेर सारी बातें साझा की।यही नहीं पार्टी में पॉप सिंगर गागा के बालों को तिरंगे के रंग में रंगा देखा गया। जो गागा की खूबसूरती को चार-चांद लगा रहा था। 

Saturday, October 29, 2011

गौतम-नताशा ने लिए सात जन्मों के सात फेरे


टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर जिनके बल्ले से टीम इंडिया की जीत के लिए कई महत्वपूर्ण पारी निकली हैं उनका विवाह शुक्रवार देर शाम गुड़गांव की बाला नताशा जैन के साथ संपन्न हुआ। वेस्ट एंड ग्रींस गार्डन में आयोजित शादी समारोह में दोनों ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया। 

प्रिंस सूट पहने गंभीर क्रिकेट मैदान की तरह विवाह स्थल पर भी गंभीर दिख रहे थे। पिंक लहंगा चुनरी में खूबसूरत लग रही नताशा हंसकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। गंभीर की शादी में मेहमानों का आना शाम चार बजे से ही शुरू हो गया था, शाम छह बजे शादी के कार्यक्रम शुरू हुए जो रात्रि नौ बजे तक चले। फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन मीडिया के सामने आए। उसके बाद प्रीतिभोज शुरू हुआ। इस दौरान बाराती व घराती दोनों ने आतिशबाजी का मजा लिया। नताशा गुड़गांव के सिविल लाइंस निवासी उद्योगपति रवींद्र जैन की बेटी हैं।

क्रिकेटर गौतम गंभीर के राजेंद्र नगर स्थित निवास पर शुक्रवार को बधाई देने वाले रिश्तेदारों का तांता लगा रहा, जबकि आम आदमी देर शाम तक गौतम की एक झलक भी नहीं पा सका। इससे पहले गुरुवार की रात को गौतम गंभीर ने परिवार के सदस्यों के साथ घर में जमकर भांगड़ा किया। विवाह की पूर्व रात्रि पर दस ढोल वाले बुलाए गए थे। इन्होंने रात दस बजे से शुक्रवार तड़के पांच बजे तक ढोल बजाया। इसकी थाप पर गौतम के अलावा उनके परिवार के सदस्य जमकर थिरके। गौतम के घर पर समस्त कार्य उनके मामा और नजदीकी दोस्त ही कर रहे थे। 

इस दौरान गौतम की बहन एकता अपनी सहेली के साथ घर के बाहर खड़े होकर आने वाली महिलाओं का स्वागत कर रही थीं। गौतम शुक्रवार को शाम पांच बजे अपने निवास से फूलों से सजी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में बैठकर दिल्ली रोड, गुड़गांव स्थित वेस्टर्न ग्रीन फॉर्म हाउस पहुंचे।

Thursday, October 27, 2011

नैन में बसा नैनीताल

प्रकृति ने धरती पर हर जगह अपनी खूबसूरती की छठा बिखेरी है कहीं वन कहीं झरने तो कहीं आसमां को छूती पर्वतों की चोटियां कहीं ताल तो कहीं पहाड़ो से निकलती मीठे-मीठे पानी की नदियां। जिसको देख मन को बड़ा सुकून मिलता है। 

अगर आपका मन ऐसा ही नजारा देखने को कर रहा है तो आप भारत के उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन ‘नैनीताल’ के रोमांच का मज़ा उठा सकते हैं। यहां आपको गगनचुंभी पर्वतों की चोटियां, झरने, नदियां, बांध, जंगल, म्यूज़ियम आदि देखने को मिलेंगे जो अपने आप में एक उत्कृष्ट प्रकृति की कलाकृति है। जिसे देख आप अपने दिमाग में चल रही हजारों परेशानियों से दूर होकर यहां के मौसम और रोमांच का मज़ा उठा सकते हैं। 

यहां पर पर्वतों की चोटियां आपको यह सोचने पर मजबूर कर देंगी कि इस तरह की कारीगरी प्रकृति ने कैसे की होगी कैसे इन झरनों का पानी इतना शीतल और स्वच्छ है ? यहां के वातावरण देख दिल-दिमाग को असीम शांति प्राप्त होती है। यहां के ताल अपने अंदर बड़ी खूबसूरती लिए हुए हैं जोकि प्रर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन तालों की सुंदरता लाजवाब है। 

यहां अनेकों ताल हैं इनमें से एक भीम ताल है जो यहां की खूबसूरती को चार-चांद लगाता है। ताल पर प्रर्यटकों की भारी भीड़ को देखा जा सकता है। जो यहां के वातावरण को और भी खूबसूरत बनाता है। 

सही मायनों में कहा जाए तो आपके तन-मन और आत्मा को गदगद कर देने वाले नैनीताल के नज़ारे आपको हमेशा अपने खुशनुमा वातावरण और यहां की खूबसूरती की याद दिलाते रहेंगे और हमेशा आपके स्वागत के लिए तैयार रहेंगे।

Wednesday, October 26, 2011

अंग्रेजों के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार क्लीन स्वीप


फिर से भारतीय शेरों ने दहाड़ मारी और इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर 5-0 से मात देकर सीरीज पर क्लीन स्वीप किया। भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स पर मंगलवार को इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम वनडे में 95 रन से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करके देश को दिवाली का शानदार तोहफा दिया। 

भारत की इस जीत के नायक कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और बाएं हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा रहे। धोनी ने पहले नाबाद 75 रन की जांबाज पारी खेली जिससे भारत ने आठ विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जडेजा ने 33 रन देकर चार विकेट और आर अश्विन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी पूरी टीम 37 ओवर में 176 रन पर ढेर कर दी।

इस तरह से भारत लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने में सफल रहा। इससे पहले उसने 2008 में भी इंग्लैंड को 5-0 से हराया था। इस जीत से भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड दौरे में टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी20 में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।
भारत के लिए हालांकि यह मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर उसने बीच में अजिंक्या रहाणे (42), गौतम गंभीर (38) और विराट कोहली के विकेट दस गेंद के अंदर गंवा दिए। धौनी ने ऐसे में 69 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से कप्तानी पारी खेली। इस बीच उन्हें सुरेश रैना (38) से ही कुछ अच्छा सहयोग मिला।

बाद में क्रेग कीसवेटर (63) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (60) ने पहले विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद उसकी टीम ने स्पिन आक्रमण के सामने 47 रन के अंदर सभी दस विकेट गंवा दिए। कीसवेटर और कुक जिस तरह से रणनीतिक शुरुआत की उससे एकबारगी लगने लगा था कि इंग्लैंड इस सीरीज में हार का क्रम तोड़ने में सफल रहेगा। उसके 20.1 ओवर में 129 रन बन चुके थे और अब उसे लगभग 30 ओवर में 143 रन चाहिए थे।

लेकिन यहीं पर मैच में ऐसा नाटकीय बदलाव आया जिस पर ईडन गार्डन्स और कोलकाता में ही नहीं पूरे भारत भर में पटाखे फूटने लगे। ऐसा लग रहा था इंग्लैंड के बल्लेबाज तो केवल अपना विकेट गंवाने के लिए क्रीज पर उतर रहे हैं। हर विकेट पर कम दर्शकों के बावजूद ईडन गार्डन्स पर शोर का डेसीबल सैकड़ों में पहुंच जाता और बाहर पटाखे फूटने लगते। शुरुआत कप्तान कुक से हुई। वरुण आरोन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गई। कुक ने 64 गेंद खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया। अगले ओवर में जडेजा ने कीसवेटर को पगबाधा आउट करके पहला विकेट लिया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 61 गेंद खेली और आठ चौके जड़े। 

इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया। स्पिनरों ने ऐसे फुलझड़ियां छोड़ी कि अंग्रेजों के पास उनका कोई जवाब ही नहीं था। इंग्लैंड की तरफ से सलामी जोड़ी के अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज समित पटेल (18) और ग्रीम स्वान (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे। इससे पहले रहाणे और गंभीर ने बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत को 17 ओवर में 80 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने शुरू से ही क्रीज पर पांव जमाने को तरजीह दी। गंभीर को इस बीच 25 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला। उन्हें इसका अधिक फायदा नहीं मिला और 18वें ओवर में फिन की गेंद को कट के प्रयास में वह उसे अपने विकेट पर मार गए।

फिन ने इसी ओवर में भारत को दूसरा बड़ा झटका दिया। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। कोहली ने आफ स्टंप से थोड़ा बाहर की गेंद छोड़ दी जो तेजी से अंदर आकर उनकी गिल्लियां बिखेर गई। अगले ओवर में ब्रेसनन की गेंद रहाणे के बल्ले को चूमती हुई कीसवेटर के दस्तानों में चली गई। अचानक ही भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से तीन विकेट पर 80 रन हो गया।

अब दो नए बल्लेबाज मनोज तिवारी (24) और रैना क्रीज पर थे। फिन ने रैना को आते ही पवेलियन भेज दिया होता यदि दूसरी स्लिप में स्वान ने उनका आसान कैच नहीं टपकाया होता। फिन के इस ओवर में दो चौके पड़े। पार्थिव पटेल की जगह टीम में लिए गए तिवारी ने इसके बाद स्टुअर्ट मीकर पर लगातार दो चौके जमाए लेकिन आखिर में इसी गेंदबाज ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया। 

रैना और धौनी की बेहतरीन तालमेल रखने वाली जोड़ी ने 57 गेंद पर 39 रन की साझेदारी निभाई। रैना के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। भारत बल्लेबाजी पावरप्ले में केवल 28 रन जोड़ पाया। धोनी ने इसके बाद स्वान पर दो छक्के जड़कर आधे भरे ईडन गार्डन्स में दर्शकों को रोमांचित किया। जडेजा (21) और अश्विन (7) हालांकि उनका अधिक साथ नहीं दे पाए। इन दोनों को बाएं हाथ के स्पिनर समित पटेल ने आउट किया। भारत ने धोनी के दो और प्रवीण कुमार (16) के एक छक्के की बदौलत अंतिम दो ओवर में 39 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर समित पटेल ने 57 रन देकर तीन विकेट और तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने 47 रन देकर दो विकेट लिए।

Sunday, October 23, 2011

3-0 से टीम इंडिया की शानदार जीत


अंग्रेजों को दिखाया टीम इंडिया ने दम, ये नहीं इंग्लैंड यहां के मैच विनर हैं हम 
टीम इंडिया के उज्जवल सितारे आजिंक्य रहाणे (91) की शानदार बल्लेबाजी के बाद कप्तान धोनी (35) और रविंद्र जडेजा (26) की अंतिम ओवरों में की गई 65 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया और इंग्लैंड में मिली करारी हार का बदला भी चुकता किया। 

केवल नौ रन से शतक से चूकने वाले रहाणे ने पार्थिव पटेल (38) के साथ 79 रनों के बाद गौतम गंभीर (58) के साथ 111 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद धोनी ने निर्णायक मोड़ पर जडेजा के साथ 65 रनों की नाबाद साझेदारी कर चार गेंद शेष रहते 49.2 ओवर में टीम इंडिया के लिए पांच विकेट खोकर 300 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धोनी ने 50वें ओवर में टिम ब्रेसनन की लगातार दो गेंदों पर चौका लगाकर सीरीज पर मुहर लगा दी। इससे पूर्व लगातार जोनाथन ट्रॉट (नाबाद 98, 116 गेंद, 8 चौका) के अलावा समित पटेल (नाबाद 70, 43 गेंद, 7 चौका व 2 छक्का) और केविन पीटरसन (64 रन, 61 गेंद) ने भी अर्धशतक ठोका जिससे इंग्लैंड 50 ओवर में चार विकेट पर 298 रन बनाने में सफल रहा। ट्रॉट ने पीटरसन के साथ 101 रनों और पटेल के साथ 103 रनों की अविजित साझेदारी भी निभाई। भारत की तरफ से प्रवीण, विनय, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में भारत की मेहमान टीम पर 3-0 की अजेय बढ़त हो गई है।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में भारत को सलामी बल्लेबाजों पटेल और रहाणे ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने लगभग पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। पटेल ने 46 गेंदों में तीन चौके की मदद से 38 रन बनाए। पटेल ब्रेसनन की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके बाद गंभीर ने चौके से अपनी पारी की शुरुआत की। इस बीच रहाणे ने 59 गेंदों में करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। गंभीर ने भी सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 31वें ओवर में ग्रीम स्वान की चौथी गेंद पर छक्का जमाकर सीरीज में अपना लगातार दूसरा पचासा पूरा किया। दोनों ने आराम से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। 

इस बीच स्टीवन फिन ने एक धीमी गेंद पर गंभीर को कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। गंभीर ने 60 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। दूसरे छोर पर शतक की ओर बढ़ रहे रहाणे भी अपना संयम खो बैठे और फिन की गेंद पर एलिस्टर कुक को कैच थमा बैठे। वह अपने पहले शतक से महज नौ से चूक गए। इन दो सफलताओं से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भारत ने बैटिंग पावरप्ले में रहाणे के अलावा सुरेश रैना का विकेट खो दिया। रैना खाता भी नहीं खोल सके। 

दूसरे छोर पर पिछले मैच में शतक जमाने वाले विराट कोहली (35) ने 30 गेंदों में पांच चौके के साथ स्कोरबोर्ड चलायमान रखा। कोहली को स्वान ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद कप्तान धोनी (35 रन, 31 गेंद, 3 चौका) और रविंद्र जडेजा (26 रन, 24 गेंद, 2 चौका) ने शेष लक्ष्य का पीछा करते हुए छठवें विकेट के लिए 7.4 ओवर में 65 रनों की अविजित साझेदारी कर रोमांचक मैच में शानदार जीत दिला दी। पिछले महीने भारत को इंग्लैंड में टेस्ट के अलावा वनडे और ट्वंटी-20 क्रिकेट में करारी हार मिली थी।

इससे पूर्व टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही जब कप्तान एलिस्टेयर कुक (3) चौथे ओवर में ही तेज गेंदबाज आर विनय कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। वह दिल्ली में दूसरे वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरे ओपनर क्रेग कीस्वेटर (36) और ट्रॉट ने इसके बाद पारी को संभाला। कीस्वेटर ने प्रवीण कुमार और विनय पर चौके जड़े के बाद इन दोनों की गेंदों को छह-छह रन के लिए भी भेजा। कामचलाऊ गेंदबाज विराट कोहली ने कीस्वेटर को बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। कोहली की फुल लेंथ गेंद कीस्वेटर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गई। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 53 रन था। ट्रॉट और पीटरसन ने इसके बाद इंग्लैंड को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। पीटरसन ने कोहली पर चौका जड़कर अपने तेवर दिखाए जबकि ट्रॉट ने भी इस गेंदबाज के ओवर में दो चौके मारे। भारत ने 16वें ओवर में गेंदबाजी पावरप्ले लिया और इंग्लैंड ने इन पांच ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन जोड़ लिए। पीटरसन ने इस दौरान प्रवीण पर चार चौके मारे और इंग्लैंड का स्कोर 19वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया।

पीटरसन ने रविंद्र जडेजा की गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से चार रन के लिए भेजकर 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दो मार्च को बेंगलूर में आयरलैंड के खिलाफ 59 रन की पारी के बाद यह उनका पहला अर्धशतक है। जडेजा ने हालांकि अपने अगले ओवर में पीटरसन को पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने 61 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे। रवि बोपारा (24)भी इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े पार्थिव पटेल के करीब से चार रन के लिए चली गई। भारत ने इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने 36वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया। बोपारा और ट्रॉट ने विनय पर चौके जड़े लेकिन प्रवीण ने बोपारा को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। ट्रॉट ने इसके बाद समित के साथ मेहमान टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया। समित ने विनय पर लगातार दो चौके जड़ने के अलावा उमेश यादव पर भी दो चौके मारे। उन्होंने विनय की गेंद को लांग लेग क्षेत्र में छह रन के लिए भेजा और फिर इसी गेंदबाज की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 36 गेंद में करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यादव के इसी ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके भी जड़े जबकि विनय की पारी की अंतिम गेंद को छह रन के लिए भेजा। इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवर में 91 रन जोड़े जबकि इस दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाया।

Saturday, September 17, 2011

इंग्लैंड दौरे पर हार ही हाथ आई


इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वर्षा से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लिश टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

सोफिया गार्डन्स मैदान पर शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 ओवरों में 241 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने जोनाथन ट्रॉट (63), कप्तान एलिस्टर कुक (50) और जॉन बेयरस्टॉ (नाबाद 41) की शानदार पारियों की बदौलत चार विकेट पर 32.2 ओवरों में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेयरस्टॉ को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज कुक और क्रेग कीजवेटर ने की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कीजवेटर को आर. विनय कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। आउट होने से पहले कीजवेटर ने 17 गेंदों पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाए।

कुक को विराट कोहली ने बोल्ड किया। आउट होने से पहले कुक ने 54 गेंदों पर पांच चौके लगाए। कुक ने ट्रॉट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इयान बेल ने 21 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। रुद्रप्रताप सिंह की गेंद पर सब्स्टीट्यूड खिलाड़ी मनोज तिवारी को कैच थमाने से पहले बेल ने ट्रॉट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद ट्रॉट को रवींद्र जडेजा ने रुद्रप्रताप के हाथों कैच कराया। ट्रॉट ने 60 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। ऑलराउंडर रवि बोपारा (37) नाबाद लौटे। बोपारा ने 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया वहीं बेयरस्टॉ ने 21 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। भारत की ओर से विनय कुमार, रुद्रप्रताप, जडे़जा और कोहली ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए जिनमें कोहली 107 रन, राहुल द्रविड़ 69 और धौनी के नाबाद 50 रन शामिल थे। भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और अंजिक्य रहाणे ने सम्भलकर शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रहाणे को जेड डर्नबाक ने स्टीवन फिन के हाथों कैच कराया। रहाणे ने 47 गेंदों पर तीन चौके लगाए। पार्थिव 19 रन के निजी योग पर ग्रीम स्वान की गेंद पर टिम ब्रेस्नन को कैच थमा बैठे। इसके बाद द्रविड़ ने कोहली के साथ मिलकर पारी को सम्भाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 170 रन जोड़े। द्रविड़ को स्वान ने बोल्ड किया। आउट होने से पहले द्रविड़ ने 79 गेंदों पर चार चौके लगाए। इसके बाद कोहली स्वान की गेंद पर हिट विकेट हो गए। कोहली ने 93 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

ohfM;ks ns[kus ds fy, fDyd djsa % http://www.youtube.com/watch?v=VOi1nRUdYUo  [India vs England frist ODI match hihglights]

सुरेश रैना ने धौनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। रैना को 15 रन के निजी योग पर फिन ने ब्रेस्नन के हाथों लपकवाया। जडे़जा को खाता खोले बगैर डर्नबाक ने बोपारा के हाथों कैच कराया। धौनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 26 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से स्वान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि डर्नबाक ने दो विकेट चटकाए वहीं फिन के खाते में एक विकेट गया।

Wednesday, September 14, 2011

वैज्ञानिकों ने की 50 रहस्यमयी गृह खोजने की घोषणा, क्या मिलेंगे एलियंस ?


एक बार फिर वैज्ञानिकों ने एलियंस की मौजूदगी की संभावना जताई है। यूरोप के अंतरिक्षविज्ञानियों ने हमारे सौरमंडल के बाहर 50 नए ग्रहों की खोज की है। इनमें से 16 ग्रह पृथ्वी के ही आकार के बताऐ जा रहे हैं। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में ग्रहों के खोजे जाने की घोषणा की गई है। 

इस खोज के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि इन ग्रहों में से किसी एक पर पृथ्वी जैसा वातावरण हो सकता है जिनमें जीवन पनप सकता है। इन ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह एचडी 85512बी है जिसका द्रव्यमान पृथ्वी से 3.6 गुना है और यह पृथ्वी से 36 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इस ग्रह को सुपर अर्थ का भी नाम दिया गया है। 

शोध बताते हैं कि ब्रह्मांड में मौजूद हमारे सूर्य के जैसे आधे तारों के ग्रह हैं और उनमें से कई शनि से भी हल्के हैं। सौरमंडल से बाहर एचडी 85512बी अकेला ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन पाए जाने जैसी परिस्थितियां मौजूद हैं। ग्रहों की यह खोज चिली स्थित 11.8 फीट की ला सिला ऑब्जर्वेटरी (हाई एक्यूरेसी रेडियल वेलोसिटी प्लेनेट सर्चर-हार्प्स) से की गई। हार्प्स अब तक 376 सूर्य जैसे ग्रहों की खोज कर चुका है। इन नए ग्रहों की खोजों को अमेरिका के व्योमिंग स्थित कॉन्फ्रेंस ऑन एक्स्ट्रीम सोलर सिस्टम्स में रखा गया। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :  http://www.youtube.com/watch?v=nIWJXnGCLyE

कॉन्फ्रेंस में 350 वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था। शोधकर्ता मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोलॉजी लीजा कालटेनेगर का कहना है कि इस खोज से नए रिहायशी ग्रहों की खोज का सिलसिला शुरू हो सकता है। सौरमंडल से बाहर ग्रह खोजने का सिलसिला 15 साल पहले शुरू हुआ था।

Saturday, September 10, 2011

फ्रेंक रैहेरिनोजी के साथ समय बिता रही सीफ्रायड


अभिनेत्री अमांडा सीफ्रायड
इन दिनों खेल उद्यमी फ्रेंक रैहेरिनोजी के साथ समय बिता रही हैं। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक सीफ्रायड का हाल ही में रेयान फिलिप से अलगाव हुआ था। उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में फ्रेंक के साथ टेनिस का मजा लेते देखा गया था। दोनों सार्वजनिक स्थल पर भी एक-दूसरे के बहुत नजदीकी दिख रहे थे। एक सूत्र का कहना है कि दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे थे और ऐसा लगता था कि उनके बीच जरूर कुछ चल रहा है।

Thursday, August 25, 2011

केट को मछलियों से लगता है डर

(लंदन) जी हां सुपरमॉडल केट मॉस को मछलियों से डर लगता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपना स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ दिया। 

आजकल केट फ्रांस में अपने पति जैमी हिंस के साथ छुट्टियां बिताने में मशगूल हैं। उनके साथ उनके मित्र भी वहां मौजूद हैं। केट स्कूबा डाइविंग का औपचारिक प्रशिक्षण लेने के लिए बहुत उत्साहित थीं लेकिन मछलियों से डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं। 

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक केट के एक मित्र ने बताया कि वह प्रशिक्षण की कुछ कक्षाओं में शामिल हुई थीं लेकिन बाद में उन्होंने मछलियों के डर से उसे बीच में ही छोड़ दिया।

Monday, August 1, 2011

रहमत, इबादत व बरक़त का महीना ‘रमज़ान’


लो आ गया अल्लाह की रहमतों व बरकतों का महीना, अंधेरे से उजाले में होने का महीना रमजान का मुबारक महीना आ गया है। रमजान का मुबारक महीना अल्लाह की रहमतों से भरा है इस महीने में मुसलमान इबादत करते हैं और रोज़े रखते हैं। बुरे कामों से दूरी बनाये रखते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं की हर बुराई से हमें निजात दिलाये और इस दिल को नेक बनाने की तोफीक अता फरमाए आमीन।

सहरी का ऐलान होते ही घरों में रोजा रखने वालों के लिए खाना परोसा जाता है सहरी के वक्त खासतोर पर खाने में खजला व फेनी का उपयोग किया जाता है और जब सहरी का वक्त खत्म हो जाता है तो खाना-पीना रोक दिया जाता है उसके बाद रोजेदार अपनी तशरीफ़ मस्जिदों की तरफ ले जाते हैं और अल्लाह की शान में नमाज़ अदा करते हैं।

रोज़ा अफ्तार के लिए घरों में फलों की चाट व आलू, प्याज और अन्य सब्जियों की पकोड़ियाँ अफ्तार के लिए तैयार की जाती हैं। रोज़ा अफ्तार के वक्त रोजेदार दस्तरखान पर रोज़ा खोलने के लिए साथ बैठते हैं और अफ्तार से पहले अल्लाह से दुआ करते हैं। दुआ करने के बाद सभी मस्जिद से हो रहे ऐलान को सुनकर अपना रोज़ा अफ्तार करते हैं व उसके तुरंत बाद नमाज़ के लिए मस्जिद की ओर रवाना हो जाते हैं।

अल्लाह की इबादत के लिए सभी ईशा की नमाज़ के बाद 20 रक़ात तरावीह पड़ते हैं जिसमे कुरान पाक की आयतों का जिक्र होता है।

रमजान का महीना बड़ी बरकतों वाला है बेशक अल्लाह की रहमतों की बारिश इस महीनें में खूब बरसती है।

Saturday, July 30, 2011

निकी मिनाज पर लगा सेक्सी डांस करने पर जुर्माना


पॉप डांसर निकी मिनाज ने अपने शोज में लोगों के सामने इतना भद्दा और सेक्सी डांस किया कि उन पर पुलिस को फाइन करना पड़ा। निकी एक प्रोग्राम में अपना जौहर दिखाने आई तो थी, पर लेने के देने पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, वीक एंड पर जमैका के लोगों ने कैथरिन हॉल कॉम्पलेक्स में एक प्रोग्राम रखा था। 

इस में निकी को अपना जलवा बिखेरना था। यहां डांस के नाम पर फुहरता पेश करने पर पुलिस ने उन पर जुर्माना ठोक दिया। 

अब उनको 1000 यूएस डॉलर बतौर जुर्माना भरना पड़ेगा।

Thursday, July 28, 2011

‘दाल में कुछ काला है’ में दिखेंगी वीना की अदाऐं


‘बिग बॉस-4’ में अपनी अदाओं के जलवो से दर्शकों को लुभाने वाली पाक एक्ट्रेस वीना मलिक रियलटी शो के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में जगह बनाना चाहती हैं। लेकिन इस मामले में वीना कुछ और ही सोच रखती हैं। उनका कहना है कि वह महिला केंद्रित फिल्मों में सशक्त रोल करने की इक्छुक है।

वीना किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके सामने उनका किरदार बिल्कुल फीका नजर आ सकता है। इस वजह से वीना ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर ‘दाल में कुछ काला है’ जैसी फिल्म को चुना है जिसमें कोई भी स्टार नहीं है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें शाहरूख या सलमान खान की जरूरत नहीं है।

वीना को अपने पर इतना भरोसा तो है कि उनके किरदार से फिल्म सफल हो जाए। वीना ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसी स्क्रिप्ट का चयन नहीं करेंगी जिसमें उन्हें दमदार किरदार न देकर मेल किरदार को ज्यादा दमदार दिखाया हो।

Wednesday, July 27, 2011

15 अगस्त को तेज कर देगा आपकी धड़कनें ‘केबीसी’


जी हां, फिर से दिलो पर राज करने आ रहा है ‘कौन बनेगा करोड़पति’। इस शो में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने सवालों के माध्यम से आमजन को करोड़पति बनाने में जुट जाएंगे। केबीसी 15 अगस्त को आपके घरों में दस्तक देने को तैयार है। टेलीविजन इतिहास में इस कार्यक्रम को सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों की सूची में रखा गया है। जल्द ही आपको करोड़पति बनाने का यह अभियान शुरू होने वाला है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि गेम शो केबीसी एक बार फिर शुरू होने वाला है। केबीसी का पांचवां चरण 15 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने लिखा है कि परिवार के साथ इन दिनों इस बारे में विचार-विमर्श चल रहा है कि कैसे इस गेम को और रोचक बनाया जाए। इस दौरान गेम से जुड़ी पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं। पुराने फुटेज देख रहे हैं, अलग-अलग एपिसोडस की भावनाएं सामने आ रही हैं।

Monday, July 25, 2011


वो उजली किरन कहां देखूं,
वो बहता रंग कहां देखूं,
जब से किया चेहरे पर पर्दा,
वो चमकता चांद कहां देखूं,
मिलती नहीं यूं ही कोई ख्वाबों की परी,
जमीं देखी आसमां देखा,
अब बताओ कहां देखूं,
वो बीता हुआ पल कहां देखूं,
वो हस्ता हुआ कल कहां देखूं,
गुज़रे जिंदगी जिसके साये में,
वो ज़ुल्फों की छांव कहां देखूं,
वो फूल कहां देखूं,
वो खुशबू कहां देखूं,
जो निकले तेरी अंगड़ाई से,
वो सुबह कहां देखूं,
वो चलती फिजा कहां देखूं,
वो ठंडी हवा कहां देखूं,
जहां मिल सके आराम,
तेरे आंचल की शाम कहां देखूं,
तुझसा हसीं कहां देखूं,
तुझसा हसीं कहां देखूं...
मौ.यासीन

मां बनने वाली है लारा


बालीवुड की मशहूर अदाकारा लारा दत्ता के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इससे पहले ऐसी खुशखबरी ऐश्वर्या राय ने भी दी थी। सूत्रों के मुताबिक लारा प्रेग्नेंट हैं।

लेकिन लारा नहीं चाहतीं कि यह खबर तीसरे महीने से पहले लोग जानें। यही वजह है कि वह इस खबर को न तो स्वीकार कर रहीं हैं और न ही इनकार कर रहीं हैं।

इससे पहले लारा और भूपति की शादी टूटने की अफवाहों ने दोनों को परेशान कर रखा था, जिसे लारा दत्ता ने नकार दिया था। लेकिन इस खुशखबरी ने शादी टूटने की अफवाहों पर रोक लगा दी है।

Friday, July 22, 2011

जंक फूड से बढ़ सकता है फैट


यूं तो मोटापा के विभिन्न कारणों में जंक फूड को पहला नंबर प्राप्त है लेकिन हाल ही में की गई एक स्टडी में रिसर्च कर्ताओं ने पता लगाया है कि दरअसल जंक फूड वजन को कंट्रोल करने वाली हमारी ब्रेन सेल्स को मार डालता है। इसके बाद पता नहीं चलता कि आपने कितना खाया है। 

ऐसे में हम ज्यादा खाने लगते हैं और फिर हमारा वजन तेजी से बढ़ने लगता है। लीड रिसर्चर डॉ. जोसा थेलर ने बताया कि जंक फूड खाने से दिमाग में मौजूद उन सेल्स को नुकसान पहुंचता है, जो वजन को कंट्रोल करती हैं। 

साइंटिस्ट अब यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि नॉर्मल मोटापे में भी ऐसा ही कुछ होता है क्या ?

Thursday, July 21, 2011

रोहित शेट्टी का नया फंडा ‘सिंहम’

बड़ी- बड़ी हास्य फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बार अपनी एक्शन फिल्म ‘सिंहम’ के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का नया फंडा अपनाया है।


खूंखार शिकारी

उनकी फिल्म ‘सिंहम’ का नाम तमिल में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। लेकिन रोहित का कहना है कि उनकी यह फिल्म तमिल फिल्म से पूरी तरह अलग है। उन्होंने मूल फिल्म की पटकथा में 70 प्रतिशत बदलाव करते हुए यह फिल्म बनाई है। रोहित ने कहा कि गोलमाल फिल्म की शूटिंग करते हुए तमिल फिल्म सिंहम देखी और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई। इसके बाद उन्होंने सिंहम का हिन्दी रीमेक बनाने का निर्णय लिया। इस फिल्म में रोहित के प्रिय अभिनेता और मित्र अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

नासा ने की चौथे चांद की खोज

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि खगोलविदों ने बर्फीले बौने ग्रह प्लूटो का चक्कर लगाते एक चौथे चांद की खोज की है।

इस छोटे से नए उपग्रह को अस्थायी तौर पर पी4 नाम दिया गया है। हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप से प्लूटो के चारों ओर बने छल्लों की खोज की जा रही थी और इसी दौरान इस नए उपग्रह के सम्बंध में पता चला। पी4 को सबसे पहले हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 से 28 जून को ली गई एक तस्वीर में देखा गया था। इसके बाद तीन जुलाई और 18 जुलाई को हबल से ली गई अन्य तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई।

यह प्लूटो का चक्कर लगाने वाला अब तक का सबसे छोटा चंद्रमा है। इसका अनुमानित व्यास 13 से 34 किलोमीटर तक है। दूसरी ओर प्लूटो के सबसे बड़े चांद, कैरान का व्यास 1,043 किलोमीटर है। अन्य दो चांदों, निक्स व हाइड्रा का व्यास क्रमशः 32 किलोमीटर व 113 किलोमीटर है।

इस कार्यक्रम से जुड़े कैलीफोर्निया के एसईटीआई संस्थान के मार्क शोवाल्टर का कहना है कि मुझे यह बहुत असाधारण लगा कि हबल के कैमरों से हम इतने सूक्ष्म उपग्रह को तीन अरब मील (या पांच अरब किलोमीटर) से भी लंबी दूरी पर इतनी स्पष्टता के साथ देख सके।

पी4, निक्स व हाइड्रा की कक्षाओं के बीच स्थित है। निक्स व हाइड्रा को 2005 में हबल के जरिए ही खोजा गया था। अमेरिकी नौसेना वेधशाला ने 1978 में कैरान को खोजा था। साल 1990 में हबल के इस्तेमाल से यह स्पष्ट हुआ कि यह प्लूटो से अलग उपग्रह है।

Wednesday, July 20, 2011

मेडिटेशन और योगा दिलो-दिमाग को रखता है तरोताजा

स्ट्रेस कह वजह से हम अपने जीवन में बहुत सी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसका नुकसान हमें जिंदगीभर उठाना पड़ता है। हॉलिवुड एक्टे्स जेनिफर एनेसिटन ने हाल ही में उजागर किया कि मेडिटेशन और योगा उनके दिलो-दिमाग को काफी खुश रखते हैं। इससे आपका स्ट्रेस लेवल भी कम होता है।

अगर आप डेली रूटीन में मेडिटेशन को शामिल कर लें, तो इसके कई फायदे होंगे। जेनिफर आगे कहती हैं कि जब मेरा ब्रेकअप हुआ था उन दिनों भी मैं मेडीटेशन के कारण खुश रहती थी और काफी उर्जावान महसूस करती थी।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि वहीं, रोजाना कुछ मिनट तक मेडिटेशन करने से आपका दिमाग भी काफी कूल रहता है। इससे ना सिर्फ आपकी एंग्जाइटी का लेवल कम होता है, बल्कि जीवन में गलतियां होने की संभावना भी कम होती है। आपको एक नई एनर्जी मिलती है।

Saturday, July 16, 2011

इबादत, तिलावत और सखावत की रात

मुस्लिम कैलेण्डर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख (रविवार, 17 जुलाई) को शब-ए-बरात का त्योहार मनाया जा रहा है । इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) के इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाएगी। रविवार की रात मनाए जाने वाले शब-ए-बरात के त्योहार पर कब्रिस्तानों में भीड़ का आलम रहेगा। 

मान्यता है कि पूरे साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है। इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है। नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है। मालवा-निमाड़ में इस त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट मिष्ठानों पर दिलाई जाने वाली फातेहा के साथ मनाया जाता है। 

मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए- बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जाएगा। रात्रि में मुस्लिम इलाकों में शब-ए-बरात की भरपूर रौनक होगी। शब-ए-बरात की रात शहर में कई स्थानों पर जलसों का आयोजन किया जाएगा। 

इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है। साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मग़फिरत (मोक्ष) की दुआएं करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है।

Thursday, March 3, 2011

गुमसुम है जिंदगी, थोड़ा हंस ले तो क्या जाता है,
चुप हर खुशी में उदासी के पहरे हैं,
गाते हुए जी ले गुनगुनाते हुए जी लें,
गुमसुम है जिंदगी, थोड़ा हंस ले तो क्या जाता है,
सपनों की वादी में ख्वाब सुनहरे है,
हर लम्हे को हसीं बनाते हुए जी लें,
गुमसुम है जिंदगी, थोड़ा हंस ले तो क्या जाता है,
हर मौसम में बदले कई चेहरे हैं,
एक-एक खामी भुलाते हुए जी लें,
गुमसुम है जिंदगी, थोड़ा हंस ले तो क्या जाता है,

Thursday, February 3, 2011

नासा ने की पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज

नासा का कहना है कि खोजे गए नए ग्रहों में से कुछ में जीवन होने की संभावनाएं हैं। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि उसने कई सौ नए ग्रह सुदूर सौरमंडल में पाए हैं। इनमें से पाँच तो पृथ्वी के आकार के हैं और इनमें जीवन की संभावना हो सकती है। इस खोज से ग्रहों की संख्या में और बढोत्तरी हो सकती है, हालांकि नासा ने कहा है कि वो अपनी इस खोज की अभी और पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है।


नासा का कहना है कि नए ग्रहों में छह ग्रह एक तारे के इर्दगिर्द स्थित हैं और ये पृथ्वी से दो हज़ार प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं। ग़ौरतलब है कि एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो कि प्रकाश निर्वात में एक वर्ष में तय करता है। ये दूरी मापने की एक इकाई है जिसे मुख्यत लंबी दूरियों जैसे दो नक्षत्रों के बीच की दूरी या इसी प्रकार की अन्य खगोलीय दूरियों को मापने में प्रयोग किया जाता है।


अहम खोज
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अब तक किसी सौर मंडल में पाए गए ग्रहों की सबसे बड़ी संख्या है। उल्लेखनीय है कि हाल में नासा के वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर स्थित सबसे छोटे ग्रह की खोज की थी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टानों से भरा ये ग्रह काफ़ी कुछ पृथ्वी की ही तरह लगता है लेकिन इस पर किसी तरह का जीवन होने की संभावना नहीं है। इस ग्रह पर जीवन की संभावना इसलिए नहीं है क्योंकि ये अपने सूर्य के इतने क़रीब है कि इसका तापमान हज़ार डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।


लेकिन शोधकर्ता मानते हैं कि केपलर-10बी की खोज पृथ्वी जैसे किसी ग्रह की खोज की राह में एक ‘मील का पत्थर’ है। इस ग्रह को केपलर-10 बी का नाम दिया गया है। ये उस टेलीस्कोप का नाम है जिसने इसकी खोज की है।