Friday, November 4, 2011

बट, आसिफ और आमिर को मिली कैद की सजा


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी बट, आसिफ और आमिर पर काफी समय से स्पाट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया है उन्हें आज लंदन की अदालत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाक टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट को ढाई साल, पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को एक साल और मोहम्मद आमिर को छह माह की कैद की सजा सुनाई हैं। फिक्सर मजहर मजीद को भी दो साल आठ महीने की सजा दी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी क्रिकेटर को भ्रष्टाचार के लिए कैद की सजा सुनाई गई। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों क्रिकेटरों को साउथवर्क क्राउन कोर्ट में कैद की सजा के अलावा जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सुनने के बाद 19 साल के आमिर की आंखों में आंसू आ गए। लगभग तीन हफ्ते चली सुनवाई के बाद कड़ी सजा सुनाते हुए न्यायमूर्ति जेरेमी कुक ने सजा पाने वाले चारों लोगों से कहा कि रिआयत की अपील के बावजूद ये अपराध इतने गंभीर हैं कि जेल की सजा ही उपयुक्त होगी। अपने साथियों को भ्रष्ट करने वाले बट को इस पूरे घोटाले का सूत्रधार बताया गया।

No comments:

Post a Comment